¡Sorpréndeme!

Rana Sanga controversy: राणा सांगा विवाद पर Bhawani Singh Kalvi की कैसी हुंकार | वनइंडिया हिंदी

2025-03-26 5 Dailymotion

Rana Sanga controversy: राणा सांगा(Rana Sanga) पर समाजवादी पार्टी(SP) के सांसद रामजी लाल सुमन (Ramji Lal Suman)की विवादित टिप्पणी के बाद बवाल मचा हुआ है। राज्यसभा में राणा सांगा (Rana Sanga) पर दिए बयान से करणी सेना (Karni sena)आक्रोशित है। वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी नेता और करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी (Lokendra Singh Kalvi)के बेटे भवानी सिंह कालवी (Bhawani Singh Kalvi)ने चेतावनी दी। वनइंडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (sp)के सांसद रामजी लाल सुमन (Ramji Lal Suman) ने राणा सांगा को लेकर जो कुछ भी कहा वो सरासर गलत और झूठा है। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि अगर कोई उनके बाप-दादा पर सवाल उठाएगा तो वो चुप नहीं बैठेंगे।


#ranasangacontroversy #ramjilalsumancontroversialstatementonranasanga #ramjilalsumanonrana sanga #bhawanisinghkalvionranasanga

~HT.178~GR.344~CO.360~ED.104~